
वूमेंस वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर कैटेगरी के विजेताओं की घोषणा हुई
NDTV India
वूमेंस वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के सभी विजेताओं की घोषणा 8 मार्च 2023 को की जाएगी.
वूमेंस वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर जूरी ने 2023 एडिशन के लिए छह व्यक्तिगत कैटेगरी में पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की है. व्यक्तिगत विजेताओं को छह कैटेगरी - अर्बन कार, फैमिली कार, लार्ज सेडान, लार्ज एसयूवी, स्पोर्ट्स कार/परफॉरमेंस कार और 4x4/पिक-अप में 59 उम्मीदवारों की सूची से चुना गया था.
More Related News
