
विश्व योग दिवस: योग केवल आसन ही नहीं और भी बहुत कुछ है
BBC
विश्व योग दिवस के अवसर पर जानिए कि योग में आसन और प्राणायाम के अलावा और क्या-क्या शामिल है.
योग का अर्थ है जुड़ना. मन को वश में करना और वृत्तियों से मुक्त होना योग है. सदियों पहले महर्षि पतंजलि ने मुक्ति के आठ द्वार बताए, जिन्हें हम 'अष्टांग योग' कहते हैं. मौजूदा दौर में हम अष्टांग योग के कुछ अंगों जैसे आसन, प्राणायाम और ध्यान को ही जान पाए हैं. आज हम आपको पतंजलि योग के आठों अंगों के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.More Related News
