
विश्व चैंपनियन रहे विश्वानाथन आनंद से शतरंज खेलेंगे Aamir Khan, 13 जून को होगा मुकाबला
ABP News
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बहुत जल्द पांच बार के विश्व चैंपनियन रहे विश्वानाथन आनंद के साथ शतरंज का मुकाबला करने वाले हैं. ये मुकाबला 13 जून को शाम 5 बजे होगा.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने सिर्फ एक्टिंग में ही मास्टर नहीं है, बल्कि उन्हें शतरंज में भी महारत हासिल है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट को जितना एक्टिंग से लगाव हैं, उतना ही उन्हें शतरंज का भी शौक है. शतरंज के प्रति उनका प्यार बरकरार है. बहुत जल्द ही आप उन्हें पांच बार के विश्व चैंपनियन रहे विश्वानाथन आनंद के साथ शतरंज खेलते हुए देखेंगे. जी हां, आप ने सही पढ़ा. बॉलीवुड का ये सुपरस्टार शतरंज की दुनिया के सुपरस्टार के साथ मुकाबला करेंगे. ये जानकारी चेज डॉट कॉम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई है. आमिर खान और विश्वनाथन आनंद के बीच ये मैच 13 जून 2021 को होगा. इस जानकारी को शेयर करते हुए लिखा गया,"जिस पल का आप इंतजार कर रहे थे वो आ गया."More Related News
