
विशाल गर्ग दोबारा संभालेंगे 'बेटर डॉट कॉम' के सीईओ का पदभार, Zoom Call के दौरान की थी 900 कर्मचारियों की छुट्टी
ABP News
Better.com CEO: बीते साल दिसंबर के महीने में जूम कॉल के दौरान 900 कर्मचारियों को निकालने वाले सीईओ विशाल गर्ग को कंपनी ने वापस बुला लिया है.
Better.com CEO: पिछले महीने क्रिसमस से पहले जूम कॉल पर बैठक के दौरान अचानक 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश देकर आलोचनाओं का सामना करनेवाले भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने बुधवार को दोबारा से पदभार संभाल लिया. गर्ग ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी 'बेटर डॉट कॉम' के सीईओ हैं. जूम बैठक के दौरान कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को लेकर गर्ग ने जिस तरह शब्दों का उपयोग किया, उसे लेकर आलोचना का सामना करने के बाद वह लंबी छुट्टी पर चले गए थे.
फिलहाल कंपनी की ओर से बुधवार को यह घोषणा की गई है कि सीईओ विशाल गर्ग अपने पद पर लौट रहे हैं. द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने कंपनी के बोर्ड द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल का हवाला दिया है. जिसमें लिखा था, "जैसा कि आप जानते हैं, बेटर के सीईओ विशाल गर्ग अपने नेतृत्व को रिफ्लेक्ट करने के लिए अपने पूर्णकालिक कर्तव्यों से छुट्टी ले रहे थे. उन्हें कंपनी के साथ फिर से जोड़ा जा रहा है. बयान में कहा गया है, "हमें विशाल पर भरोसा है और वह जिस तरह का नेतृत्व, फोकस और दूरदर्शिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, उसे इस महत्वपूर्ण समय में बेहतर करने की जरूरत है."
