
विमानों के करतब देख झूम उठे दर्शक, डल झील पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एयर शो का आयोजन
NDTV India
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की डल झील पर एयर शो का आयोजन किया गया. एयर शो में भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों ने भाग लिया. जिन्हें देखकर मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठे.
'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अवसर पर देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में कार्यक्रम हुआ. श्रीनगर की डल झील पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एयर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान विमानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. श्रीनगर का आसमान रविवार को बदला बदला सा नजर आया. नीले आसमान में विमानों को निहारना एक अलगा ही नजारा था, जिसका आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
More Related News
