
विधानसभा में योगी ने अखिलेश से कहा- शर्म तो तुम्हें करनी चाहिए, जो अपने बाप का सम्मान नहीं पाए
The Wire
वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी, इस मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को इलाहाबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस पर विपक्षी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे, जिन पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सारे माफिया सपा द्वारा पाले गए थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे… pic.twitter.com/GgrXXRa5li अखिलेश यादव: आपको शर्म आनी चाहिए .. इलाहाबाद-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि उप्र में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है … pic.twitter.com/AWumam1A8u
समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के मुताबिक, यहां तक कि योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच हुए झगड़े का भी जिक्र कर दिया. — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 25, 2023 योगी आदित्यनाथ: शर्म तो तुम्हे करनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए। pic.twitter.com/uzUbr2FWe4 — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 25, 2023
यह वाद-विवाद की स्थिति एक दिन पहले ही इलाहाबाद में बसपा विधायक राजू पाल हत्या मामले के गवाह की सरेआम हत्या को लेकर पूछे गए कड़े सवालों के चलते बनी. — Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) February 25, 2023
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर अंगुली उठाते हुए कहा, ‘क्या यह सच नहीं है कि जिस अतीक अहमद पर पीड़ित के परिवार द्वारा आरोप लगाया गया है, वह समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित माफिया का हिस्सा है और हमने केवल उनकी कमर तोड़ने का काम किया है?’
