
विधानसभा चुनाव को लेकर जारी है बीजेपी की तैयारी, लखनऊ में होगी पदाधिकारियों की अहम बैठक
ABP News
बीजेपी ने अपने सभी 22 प्रकोष्ठों और 26 विभागों के पदाधिकारियों की घोषणा की है. अब इनकी एक बैठक सोमवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई है. बैठक में स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल शामिल होंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपने सभी 22 प्रकोष्ठों और 26 विभागों के पदाधिकारियों की घोषणा की है, और अब इनकी एक बैठक सोमवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई है. 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में विधानसभा चुनाव में इन प्रकोष्ठों और विभागों का क्या रोडमैप रहेगा उस पर चर्चा होगी. बढ़ गई हैं सियासी गतिविधियांउत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों में सियासी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. कोरोना का प्रकोप कुछ थमा है तो सियासी दलों ने 2022 के चुनाव को देखते हुए अपनी-अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है. हालांकि, बीजेपी तो कोरोना काल के दौरान भी तमाम सारे कार्यक्रम पहले से ही करती रही है. वहीं, यूपी बीजेपी ने हाल ही में अपने 26 विभागों और 22 प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजकों की घोषणा की है, इसमें कई प्रकोष्ठ और विभाग ऐसे हैं जिनकी चुनाव में भूमिका काफी बढ़ जाती है.More Related News
