
विदेश में नौकरी-पढ़ाई या ओलंपिक के लिए जाने वालों को राहत, कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए टाइम पीरियड में मिलेगी छूट
ABP News
ये सुविधा उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी जिन्हें 31 अगस्त तक बताए गए काम के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की आवश्यकता है.
अगर किसी को कोविशील्ड की पहली डोज लग चुकी है और पढ़ने, नौकरी या ओलिंपिक खेलो में हिस्सा लेने विदेश जाना है और दूसरी डोज लगने में वक़्त है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार ने ऐसे लोगों को 12 से 16 हफ्ते पहले की कोविशील्ड की दूसरी डोज देने का इंतज़ाम कर दिया है. इस बारें में राज्य सरकारों को व्यवस्था करने और Cowin पोर्टल में जरूरी बदलाव में निर्देश दे दिए गए है. नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फ़ॉर कोविड की सिफारिशों के आधार पर, कोविड -19 टीकाकरण रणनीति के तहत कोविशील्ड वैक्सीन पहली डोज के बाद दूसरी डोज 12-16 हफ्ते के अंतराल पर यानी 84 के बाद दी जाएगी. लेकिन ऐसे व्यक्तियों जिन्हें पढ़ाई, काम या टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारत के टीम में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा करनी है और उनकी दूसरी डोज के समय यात्रा के बाद है तो उन्हें दूसरी डोज पहले दे दी जाए. इस मुद्दे पर एमपावरड ग्रुप 5 में चर्चा की गई थी और इस संदर्भ में सिफारिशें प्राप्त हुई हैं.More Related News
