
विजय वर्मा ने बताई इंडस्ट्री की हकीकत, 'मेरा थोबड़ा नहीं होता है पोस्टर्स में'
Zee News
ऐसा पहली बार नहीं है जब विजय ने पर्दे से अपनी एक्टिंग से आग लगाई हो. पिंक में अंकित मल्होत्रा हो या मिर्जापुर के छोटे त्यागी और बड़े त्यागी, बमफाड़ के जिगर फरीदी हो या गली ब्वॉयज का मोइन
नई दिल्ली: हाल ही में अपने हुनर से सबका दिल जीतने वाले विजय वर्मा (Vijay Varma) ने नेटफ्लिक्स के एक शो में आकर जाकिर खान जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों की बोलती बंद कर दी. 'गली ब्वॉयज' से पर्दे पर छाप छोड़ने वाले विजय वर्मा हाल ही में रिलीज हुई 'डार्लिंग्स' में हम्जा की भूमिका के नजर में आए थे. वो फिल्म में वो बिच्छु बने थो जो कभी भी काटना नहीं भूलता. विजय वर्मा को 'द रोस्ट ऑफ विजय वर्मा' में बुलाया गया था. शो के दौरान जब रोस्ट किया गया तो अंत में विजय वर्मा भी बोल पड़े.
विजय वर्मा स्टेज पर जाकर खड़े होते हैं और कहते हैं कि सभी ना 'डार्लिंग्स' तो देखी ही होगी. ऐसे में दर्शक तालियों से हामी भरते हैं. इस पर विजय वर्मा कहते हैं कि 'बात सही है कि मेरा थोबड़ा पोस्टर्स पर नहीं होता है. अगर होता भी है तो कॉर्नर में या पीछे कहीं छिपा दिया जाता हूं लेकिन जब सीन होता है तो यही थोबड़ा याद रहता है.'
