
विकेट के लिए गिड़गिड़ाता रहा गेंदबाज, अंपायर ने कराया लंबा इंतजार, देखिए Viral Video
Zee News
कुछ पल के लिए ऐसा लगा कि गेंदबाज अंपायर से अपील करते हुए पूरी तरह निराश हो चुका है और अब उनकी उम्मीद भी खत्म हो चुकी, लेकिन बॉलर जैसे ही पीछे मुड़ा वैसे ही अंपायर ने उंगली उठाकर बल्लेबाज को आउट करार दे दिया.
नई दिल्ली: यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (European Cricket Series) आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. इस टी-10 टूर्नामेंट में अक्सर रोमांच से भरे वीडियोज सामने आते हैं तो कभी कुछ फनी मोमेंट्स हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. Bowler: I bet my life on it, that's plumb! Aachen Rising Stars और VfB Gelsenkirchen की बीच मुकाबले में एक मजेदार वाकया पेश आया. VfB Gelsenkirchen के बल्लेबाज को आउट देने का फैसला करने में अंपायर ने इतनी देर कर दी कि Aachen Rising Stars का गेंदबाज नाउम्मीद हो गया.More Related News
