
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल: विराट और विलियम्सन का सपना और संभावनाएँ
BBC
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नज़र है. आँकड़ों की नज़र से जानिए इस मैच में कौन बाज़ी मार सकता है?
लंबे इंतज़ार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल आज से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. अगले पाँच (या छह) दिनों के दरम्यान ये तय होगा कि लगभग 12 करोड़ रुपए की प्राइज मनी किसकी झोली में जाएगी. विराट और विलियम्सन की टीमें इंग्लैंड में कैसा खेलती हैं? क्या पिच तेज़ गेंदबाज़ों को मदद देगी या स्पिनरों को? क्या बारिश बनेगी विलेन? या देखने को मिलेगा रोमांचक मुक़ाबला? रिकॉर्ड्स क्या कहते हैं? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में विराट और विलियम्सन के बीच टक्कर में किसकी टीम होगी दूसरे पर हावी? किस टीम का पलड़ा दिख रहा है भारी? सबसे पहले बात साउथैम्पटन के पिच की, जिस पर पहले दो दिन अमूमन तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है. इसके बाद जैसे ही यह सूखना शुरू करती है, तो भारत के घरेलू मैदानों की तरह यह स्पिन गेंदबाज़ी के माकूल बन जाती है.More Related News
