
वरुण धवन के साथ काम करके एक्साइटेड हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, शेयर की हैप्पी सेल्फी
ABP News
वरुण धवन और रश्मिका मंदाना साथ में काम कर रहे हैं. दोनों का एक हैप्पी सेल्फी रश्मिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
साउथ की क्वीन की रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग से धमाल मचा रही हैं. साउथ के साथ बॉलीवुड में भी रश्मिका अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड डेब्यू करे को तैयार रश्मिका ने इस बार एक्टर वरुण धवन के साथ काम किया है. वरुण के साथ काम करके रश्मिका काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वरुण के साथ एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं. वरुण और रश्मिका किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एड शूट के लिए साथ आए हैं. दोनों को साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हैं.
रश्मिका ने पहले वरुण की कैंडिड फोटो शेयर की थी. जिसमें उनकी बैक नजर आ रही थीं. रश्मिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- गेस कीजिए आज मैं किसके साथ शूट कर रही हूं. ये फोटो बीच का था जहां वरुण पोज देते नजर आ रहे थे.
