वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर क्वारंटीन पूरा करने के बाद पहुंचे अपने घर, फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेंगे दोनों
NDTV India
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ओर तेज गेंदबाज संदीप वारियर (Sandeep Warrier) 10 दिन का अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद अपने शहरों को लौट गये हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ओर तेज गेंदबाज संदीप वारियर (Sandeep Warrier) 10 दिन का अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद अपने शहरों को लौट गये हैं. चक्रवर्ती और वारियर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के लिये पॉजिटिव (Covid-19)पाया गया था. यह लीग बाद में अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी थी. तमिलनाडु के चक्रवर्ती आधिकारिक तौर पर पहले क्रिकेटर थे जिनका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था. वह कुछ स्कैन कराने के लिये गये थे जहां वह वायरस से संक्रमित हो गये थे. इसके बाद उनके साथी वारियर और प्रसिद्ध कृष्णा भी वायरस की चपेट में आ गये थे. केरल के वारियर इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के संपर्क में आये जिससे यह लेग स्पिनर भी संक्रमित हो गया था.More Related News