
वंदेभारत की सुरक्षा के लिए रेलवे कर रही खास इंतजाम, खर्च करेगी इतने करोड़ रुपये
Zee News
वंदे भारत एक्सप्रेस से मवेशियों को टकराने की घटनाओं पर लगाम लगाने के मद्देनजर रेलवे अब पटरियों के किनारे किनारे बाड़ लगाने की प्लानिंग कर रही है. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वेस्टर्न रेलवे अगले साल मई तक मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बाड़ लगाने जा रही है, ताकि जानवरों को पटरियों पर भटकने से रोका जा सके.
नई दिल्ली: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत से लगाातार मवेशियों के टकराने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे रेलवे को काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. लेकिन अब इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे करोड़ों रुपये खर्च करने जा रही है. ताकि वंदेभारत से मवेशियों के टकराने की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन से लगातार मवेशियों के टकराने के मामलों ने रेलवे को परेशान कर रखा है.
पटरियों के किनारे बाड़ लगाएगी रेलवे
