
लड़कियों की शादी की उम्र का मामला: बिल की समीक्षा कर रही कमेटी में है केवल एक महिला सदस्य
ABP News
Marriage Age Bill: बाल विवाह संशोधन बिल को शिक्षा , महिला बाल विकास , युवा और खेल मामलों से जुड़ी स्थायी समिति के पास समीक्षा के लिए भेजा गया है.
Girls Marriage Age Bill: लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाया गया बिल संसद की स्थायी समिति को भेजा जा चुका है. लेकिन महिला के मुद्दे पर लाए गए इस बिल को समीक्षा के लिए जिस स्थायी समिति के पास भेजा गया है उसमें महज़ एक ही महिला सदस्य है.
एकलौती महिला सदस्य सुष्मिता देव जो कि इस स्थायी समिति का हिस्सा हैं, उन्होंने अब इसको लेकर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है. दरअसल ये स्थायी समिति राज्यसभा से सम्बद्ध है सुष्मिता देव ने इसलिए राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है.
More Related News
