
लोगों के सामने ही 'शक्तिमान' ने लगा दी 'धर्मराज' की क्लास, कही ऐसी बातें कि भड़क उठेंगे फैंस
Zee News
मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान के बीच अनबन पहले भी देखने को मिली है. लेकिन इस बार तो मुकेश खन्ना ने पोस्ट करके गजेंद्र के लिए मूर्ख और अधर्मराज जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को उनके ज्यादातर फैंस आज भी शक्तिमान (Shaktimaan) के नाम से ही जानते हैं. 90 के दशक का वो सुपरहीरो जिसके लिए फैंस टकटकी लगाए संडे का इंतजार किया करते थे. हालांकि मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) आज फिल्म जगत में ऑन स्क्रीन उतने एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अब भी अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. मुकेश खन्ना ने गजेंद्र को लताड़ा बी.आर.चोपड़ा की 'महाभारत' (Mahabharat) में धर्मराज युधिष्ठिर का किरदार निभा चुके एक्टर गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) के साथ मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की अनबन रहती है. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जाने को लेकर भी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) गजेंद्र को लताड़ चुके हैं और अब उनके द्वारा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करना मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को रास नहीं आया. मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी इंस्टा पोस्ट करके लोगों के सामने ही गजेंद्र की क्लास लगा दी.More Related News
