लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है महाराष्ट्र : NDTV से बोले स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
NDTV India
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमें 15 दिन से एक माह के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लॉकडाउन लागू करने की नौबत नहीं आएगी, और उससे पहले ही वायरस पर काबू पा लिया जाएगा.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोरोनावायरस संक्रमण से पैदा हुए हालात नहीं बदलते हैं, तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाना होगा. NDTV को दिए इंटरव्यू में राजेश टोपे ने कहा, "हम लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन अगर हालात नहीं सुधरते, तो संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ऐसा करना ज़रूरी हो जाएगा..."More Related News