
लेम्बॉर्गिनी उरुस Performante एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 4.22 करोड़
NDTV India
लेम्बॉर्गिनी उरुस परफॉर्मेंटे इटालियन ब्रांड की परफॉरमेंस SUVs का शानदार वर्जन है और इसमें महत्वपूर्ण डिज़ाइन बदलाव, एक स्पोर्टियर कैबिन और एक अधिक शक्तिशाली इंजन मिलता है.
लेम्बॉर्गिनी ने इस साल की शुरुआत में अपनी सबसे शानदार एसयूवी से वैश्विक बाज़ार में पर्दा उठाया था और कंपनी ने अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसे लेम्बॉर्गिनी उरुस Performante कहा जाता है. कंपनी ने इसे भारत में ₹4.22 करोड़ (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है और यह देश में एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707, पोर्श कायेन कूप टर्बो जीटी, और मासेराती लेवेंटे ट्रोफियो के साथ-साथ बेंटले बेंटायगा और ऑडी आरएसक्यू 8 को टक्कर देगी. 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन में अब यह 657 बीएचपी की अधिक ताकत के साथ आती है, जो कि स्टैंडर्ड उरुस से 16 बीएचपी अधिक है. एसयूवी 2300 आरपीएम पर 850 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. परफॉर्मेंटे SUV के सभी पार्ट्स में भारी मात्रा में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसके कर्ब वेट को 47 किलोग्राम कम करने में मदद मिलती है. यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड को महज 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है, जो कि स्टैंडर्ड उरुस की तुलना में 0.3 सेकंड तेज है और पहले की तरह, यह 306 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है.
