लिएंडर पेस को लगा तगड़ा झटका, एक्स लिव इन पार्टनर ने जीता घरेलू हिंसा का केस, हर महीने टेनिस स्टार को देंगे पड़ेंगे लाखों रुपये
ABP News
कोर्ट का फैसला टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) के खिलाफ गया है. कोर्ट ने उन्हें रिया पिल्लई (Rhea Pillai) को हर महीने 1.50 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.
मुंबई की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मॉडल-एक्ट्रेस रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के द्वारा फ़ाइल किए गए घरेलू हिंसा केस पर फैसला सुनाया है. रिया ने 2014 में अपने एक्स लिव इन पार्टनर लिएंडर पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था. 6 साल से चल रहे मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोमल सिंह राजपूत ने पिछले महीने फैसला सुनाया था जो अब सामने आया है.
आपको बता दें कि कोर्ट का फैसला टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) के खिलाफ गया है. कोर्ट ने उन्हें रिया को हर महीने 1.50 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर पेस रिया के साथ अपना शेयर्ड घर छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें रिया को मासिक किराए के तौर पर 50,000 रुपये देने होंगे. इसके अलावा उन्हें 1 लाख रुपये प्रति माह मेंटेनेस के तौर पर भी उन्हें चुकाने होंगे.