
लालू परिवार से कितनी मिलती-जुलती है ‘महारानी’? वेब सीरीज में पशुपालन मंत्री बने आशिक ने खोला ‘राज’
ABP News
बिहार के इर्द-गिर्द घूमती है वेब सीरीज महारानी की कहानी, पटना के आशिक हुसैन बने हैं पशुपालन मंत्री.आशिक ने कहा- हुमा कुरैशी के साथ काम करके अच्छा लगा, वो जहां रहती थीं खुशी का माहौल रहता था.
पटनाः वेब सीरीज ‘महारानी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस वेब सीरीज की कहानी बिहार के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में पशुपालन मंत्री का किरदार निभाने वाले और पटना के रहने वाले आशिक हुसैन से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. इस दौरान आशिक हुसैन ने बताया कि आखिर क्यों इस वेब सीरीज की इतनी चर्चा हो रही है. आशिक हुसैन ने कहा कि वे इस वेब सीरीज को एक साधारण काल्पनिक कहानी के नजरिए से देखते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी हम एक नाटक करते हैं तो स्क्रिप्ट हमें पता रहता है, लेकिन फिल्म में जो हमारा सीन होता है उसी के बारे में हम जानते हैं. उन्होंने इस वेब सीरीज की चर्चा को लेकर कहा कि ये काल्पनिक कहानी है पर कुछ रिफ्रेंस लालू यादव के परिवार से मिल सकते हैं जिसे लोग जोड़कर देख रहे हैं.More Related News
