
लाखों चाहने वाले फिर भी जिंदगी भर तनहा रहीं Asha Parekh, ये थी वजह
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) ने साल 1959 में फिल्म 'दिल देके देखों' से हिंदी सिनेमा में अपना सफर शुरू किया, इस फिल्म में उनके साथ शम्मी कपूर ने लीड़ रोल प्ले किया था....
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा आशा पारेख (Asha Parekh) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. लीड एक्ट्रेस से तौर पर उन्होंने साल 1959 में फिल्म 'दिल देके देखों' से कदम रखा. फिल्म के डायरेक्टर थे नासिर हुसैन, हालांकि शुरुआत में नासिर और आशा के बीच कुछ जमती नहीं थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी होते-होते दोनों अच्छे दोस्त बन गए. धीरे-धीरे नासिर हुसैन और आशा पारेख की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद नासिर हुसैन की हर फिल्म में आशा पारेख ही हीरोइन बनने लगी, जिनमें 'तीसरी मंज़िल','बहारों के सपने', 'प्यार का मौसम', 'फिर वही दिल लाया हूं' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. A post shared by Asha Parekh (@ashaparekh_ji)More Related News
