
लाखों की नौकरी छोड़ दो युवकों ने शुरू किया सबसे सस्ता अस्पताल, 20 रुपये की फीस में मिलती है ओपीडी की सुविधा
ABP News
Maharashtra News: महाराष्ट्र में लाखों की नौकरी छोड़ दो युवकों ने मरीजो के लिए 20 रुपये की फीस में ओपीडी की सुविधा शुरू की है. 50 बेड वाले इस अस्पताल में मरीजों का सस्ते में इलाज होता है.
Maharashtra News: मौजूदा हालात में अगर किसी शख्स को सबसे ज्यादा डर लगता है तो वह है बीमारी और बीमारी पर होने वाले महंगे इलाज से. लोगों के इसी डर और इसी समस्या को देखते हुए मुंबई के दो नौजवानों ने एक ऐसा कदम उठाया है, जहां पर होगा लोगों का सस्ता इलाज और सिर्फ ₹20 की ओपीडी चार्ज के साथ बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर देखेंगे, मुंबई के दो दोस्त जिसमें एक फार्मा कंपनी में बड़े पद पर काम कर चुका है तो दूसरा फार्मा कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटर रह चुका है, जिनका नाम रोहित झा और सुमित जैन है.
रोहित झा की उम्र करीब 32 साल है और सुमित जैन की उम्र 35 साल. कोरोना के बीते हालातों को देखते हुए इन दोनों नौजवानों को अक्सर लगता था कि वह किस तरह से लोगों की मदद कर सकते हैं, इन्हें अक्सर सुनने को मिलता था कि लोग महंगे इलाज को लेकर कितना परेशान हैं और यहीं बात इन्हें दिन-रात परेशान करती थी. अपनी इसी उलझन को मिटाने के लिए इन्होंने एक हॉस्पिटल शुरू करने की योजना बनाई जहां पर लोगों का सस्ता इलाज हो सके और वह अस्पताल तमाम तरह की सुविधाओं से भी लैश हो.
