
लाइव सेशन में Virat Kohli से Anushka Sharma ने पूछा - मेरे हेडफोन कहां हैं? तो पति विराट से कुछ ऐसा मिला जवाब
ABP News
विराट कोहली(Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर बेटी वामिका(Vamika) की तस्वीर नहीं दिखाएंगे. इस लाइव सेशन में अनुष्का ने फैंस को रिप्लाई किया कि जब तक उनकी सोशल मीडिया के बारे में खुद नहीं समझने लग जाती वो वामिका की तस्वीर पोस्ट नहीं करेंगे.
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भले ही अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं, लेकिन फैंस के साथ उनका इंट्रैक्शन हमेशा बना रहता है. कभी लाइव सेशन तो कभी वीडियो शेयर कर अनुष्का और विराट अक्सर फैंस के साथ अपना रिश्ता मजबूत करते रहते हैं. हाल ही में विराट ने Ask Me Anything सेशन के दौरान फैंस के हर सवाल का बखूबी जवाब दिया. लेकिन मजा तब और बढ़ गया जब बीच सेशन में अनुष्का आ गईं और उन्होंने पति विराट से बड़ा ही मजेदार सवाल पूछ लिया. अनुष्का ने विराट से पूछा मेरा हेडफोन कहां रखा है. तो उन्होंने भी तुरंत रिप्लाई किया और लिखा- हमेशा की तरह बेड के साइड टेबल मेंं.More Related News
