
लता दीदी ने हमें जीवन दिया, हम उन्हें कुछ नहीं दे सकेः मीना मंगेशकर
AajTak
लता मंगेशकर को लोग एक हमेशा खुश रहने वाली मुस्कुराती शख्सियत के रूप में याद करते हैं लेकिन उनकी जीवन यात्रा में बहुत दर्द और संघर्ष थे.
लता मंगेशकर अब दुनिया में नहीं हैं. लोग जब लता के चेहरे को याद करते हैं तो एक मीठी-सौम्य मुस्कान वाला चेहरा याद आता है. कानों में गूंजती सुरीली तान याद आती है. लेकिन इसी चेहरे और आवाज के पीछे दर्द और संघर्ष की एक मिसाल कम लोग ही देख पाते हैं.
More Related News













