
लड़की को कसकर पकड़ा और करने लगा Kiss, वीडियो देख फटी रह गईं सबकी आंखें
Zee News
Chimpanzee Girl Kissing Video: एक लड़की चिंपैंजी के साथ फोटो खिंचाने गई थी, पहले वो पास आया, फिर उसने कसकर पकड़ा और जोर से किस करने लगा. जो हुआ उसको देख कर किसी की भी आंखें फटी रह जाएंगी.
Chimpanzee Ka Video: वैसे तो जानवरों की कई ऐसी हरकतें देखी जाती हैं, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है. कभी जानवरों की लड़ाई, कभी प्यार और कभी ऐसी शरारतें दिख जाती हैं जिसे देख हंसी बेकाबू हो जाती हैं. जानवरों में अगर शरारत का जिक्र किया जाए, तो सबसे ज्यादा मजेदार बंदरों की करतूत होती हैं. अब बंदरों में सबसे ज्यादा शरारती लंगूर और चिंपैंजी ही होते हैं. कभी-कभी तो इन बंदरों की हरकतों को देख कर इंसान अपनी आंखों पर भी भरोसा नहीं कर पाता है.
लड़की को पकड़कर चिंपैंजी ने किया किस इंटरनेट पर एक बंदर की अजीबो-गरीब हरकत सामने आई है. दरअसल, इस वीडियो में चिंपैंजी के साथ एक लड़की फोटो खिंचवाने की इच्छा जाहिर करती है. वो जंगल में एक चिंपैंजी के पास जाकर खड़ी हो जाती है. उसके पास बैठकी है, मगर लड़की को देखकर इस बंदर की नीयत बिगड़ जाती है और वो उसे जोर से पकड़ लेता है. लड़की के साथ बंदर कुछ ऐसा करने लगता है, जिसे देख आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो देखिए, खुद समझिए सारा माजरा..
