
लखनऊ-नोएडा के बाद कानपुर-बनारस में भी कमिश्नरेट सिस्टम होगा लागू, योगी कैबिनेट की मंजूरी
Zee News
जनवरी 2020 में राजधानी लखनऊ और नोएडा में प्रयोग के तौर पर कमिश्नरेट प्रणाली शुरू की गई थी. दोनों जगह पर अपराध में नियंत्रण में सफलता भी मिली है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और नोएडा के बाद अब वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो गया. गुरुवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई. प्रदेश के बड़े शहरों में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए इस सिस्टम का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, जिसे सीएम ने हरी झंडी दे दी है. लखनऊ और नोएडा में एक साथ शुरू हुआ था कमिश्नरी सिस्टम गौरतलब है कि जनवरी 2020 में राजधानी लखनऊ और नोएडा में प्रयोग के तौर पर कमिश्नरेट प्रणाली शुरू की गई थी. दोनों जगह पर अपराध नियंत्रण में सफलता भी मिली है. इसके बाद से योगी सरकार पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को अन्य महानगरों में भी लागू करने की तैयारी कर रही थी. आज दो और जिलों का नाम इसमें जुड़ गया है. अब यहां पर भी एडीजी या उनके स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात होंगे. अभी किसी भी जिले में 6-7 आईपीएस ऑफिसर तैनात होते हैं, लेकिन नया सिस्टम लागू होने पर एक जनपद में 15 से 20 आईपीएस तैनात किये जाएंगे.
Navy Day 2025: भारत की सेनाएं मिलकर देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभती हैं. हर साल देश में सेनाओं के हौसले बढ़ाने के लिए दिवस मनाए जाते हैं. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस को मनाया जाता है. इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने के लिए आज से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है.

Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.









