
लखनऊ: देवा शरीफ मजार का इतिहास, जानिए- उस जगह से बारे में जहां हिंदू-मुस्लमान एक साथ मनाते हैं होली और दिवाली
ABP News
इस होली का इंतजार देश विदेश में रह रहें, हर धर्म के लोगों को होता है, इस दिन वह सारे गिले शिकवे भूलाकर एक -दूसरे के गले लगते हैं.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित देवा शरीफ की मजार पर हर धर्म के लोग एक साथ होली खेलते हैं, मजार की खूबसूरती दोगुनी तब बढ़ जाती है जब गुलाब और गुलाल की अनोखी होली हिंदू- मुस्लिम भाई एक साथ मिलकर खेलते हैं. बता दें कि यह मजार सूफी संत हाजी वारिस अली साहब की है, यहां की होली पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां होली खेलने के लिए अलग- अलग धर्म से दूर -दराज से लोग आते हैं.
संत ने शुरू की थी परंपरा
More Related News
