)
लंगूर के हाथ अंगूर वाली डील! पाकिस्तान का JF-17 Thunder Block-III किस देश ने खरीद लिया; ISPR ने नहीं बताया नाम
Zee News
JF 17 Thunder fighter aircraft deal: पाकिस्तान जैसे लंगूर के हाथ में अंगूर लग गया है. दुबई एयर शो में पाकिस्तान ने ऐलान किया है कि उसे JF-17 थंडर ब्लॉक थर्ड फाइटर जेट के लिए ग्राहक मिल गया है.
JF 17 Thunder fighter aircraft deal: दुबई में एयर-शो चल रहा है. इस हथियारों के महाकुंभ में दुनिया कई देश अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मेले में कुछ लोग मॉडर्न तकनीक पर आधारित हथियार बेचने तो कुछ खरीदने पहुंचे हैं. इस एयर-शो के बीच पाकिस्तान ने एक बड़ी डिफेंस डील क्रैक की है, जिसकी संभावना पहले ही जताई जा रही थी, लेकिन अब आधिकारिक ऐलान भी हो गया है. दरअसल पाकिस्तान ने किसी देश के साथ फाइटर एयरक्राफ्ट JF-17 थंडल ब्लॉक थर्ड बेचने का समझौता किया है.
More Related News
