रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में आने वाले प्रियांक पांचाल कौन है?
BBC
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि गुजरात से आने वाले प्रियांक पांचाल की टीम में जगह इसलिए मिली है क्योंकि जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं.
सोमवार की शाम बीतते बीतते अचानक ख़बर आई कि पिछले दिनों एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के कप्तान के तौर पर विराट कोहली की जगह लेने वाले रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सिरीज़ से बाहर हो गए है.
जबकि वह टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे की जगह टीम के उपकप्तान भी बनाए जा चुके हैं और टी-20 क्रिकेट में भी भारत के कप्तान हैं.
उनकी कप्तानी में भारत ने पिछले दिनों भारत दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड की टीम को टी-20 सिरीज़ में बेहद आसानी से 3-0 से मात भी दी थी.
रोहित शर्मा का चोटिल होकर टीम से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका था क्योंकि रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभानी शुरू की है तब से वह दुनिया के क़ामयाब सलामी बल्लेबाज़ों में गिने जाने लगे हैं.
भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे में रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया था. कोरोना महामारी के कारण बीच में स्थगित हो गई इस सिरीज़ में भारत 2-1 से आगे है. सिरीज़ का पाँचवाँ और आख़िरी टेस्ट मैच अगले साल भारत के अगले इंग्लैंड दौरे के दौरान खेला जाएगा.