)
रॉल्स रॉयस बनाएगा सबमरीन के लिए परमाणु रिएक्टर, ऑस्ट्रेलिया डीजल पनडुब्बियों को करेगा रिटायर; अमेरिका से हुई डीफेंस डील
Zee News
Australian Navy concerned about safety: ऑस्ट्रेलियन नेवी अपनी डीलज सबमरीन को रिटायर कर रहा है. समंदर में नेवी सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रही है. वहीं तेजी से ऑस्ट्रेलिया भी न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके लिए निजी कंपनी रॉल्स रॉयस और अमेरिका से समझौता हुआ है.
Australian Navy concerned about safety: दुनिया के विकसित देशों में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया की समंदर में हालत खराब हो गई है. इसलिए अब कई देशों के साथ गठबंधन बना रहा है. हिंद महासागर में चीन के चलते सुरक्षा चुनौतियां बढ़ गई हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पुरानी सबमरीन के चलते सुरक्षा को लेकर चिंतित है. दरअसल ऑस्ट्रेलियन नेवी के पास अभी भी पुरानी कॉलिंस-क्लास डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन हैं. अचानक समुद्र में न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बियों की संख्या बढ़ गई है, जिनका सामना पुरानी पनडुब्बियों से करना मुश्किल है.
