
रॉयल एनफील्ड ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में दी ₹ 20 करोड़ की सहायता
NDTV India
रॉयल एनफील्ड का कहना है कि कई नीतिगत माध्यमों की पहचान की है जो लंबे समय तक चलने वाले हैं और यूनाइटेड नेशन कोविड-19 रिस्पॉन्स फ्रेमवर्क से प्रेरित है.
रॉयल एनफील्ड ने ऐलान किया है कि भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए कंपनी रु 20 करोड़ की सहायता करेगी. यह रकम आयशर ग्रूप द्वार पिछले साल किए गए रु 50 करोड़ की राषि के अलावा दी जा रही है. रॉयल एनफील्ड का कहना है कि कंपनी ने कई नीतिगत माध्यमों की पहचान की है जो लंबे समय तक चलने वाले हैं और यूनाइटेड नेशन कोविड-19 रिस्पॉन्स फ्रेमवर्क से प्रेरित है. कंपनी पहले से दिल्ली और तमिलनाडु की राज्य सरकारों और एनजीओ के साथ काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य सुदूर इलाकों में चिकित्सा सुविधा पहुंचाना और लोगों तय सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराना है.More Related News
