
रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक कितनी होगी दमदार, जानिए क्या हो सकती है कीमत
ABP News
इंजन को हिमालयन की तरह पूरा एडीवी होने के बजाय सिटी राइडिंग के लिए भी ट्यून किया जा सकता है.
Royal Enfield हमारे लिए बहुत सी नई बाइक्स तैयार कर रही है जिनमें नई 650cc वाली बाइक भी शामिल हैं लेकिन इसका अगला लॉन्च हिमालयन पर बेस है. हिमालयन एक ज्यादा एडवेंचर बेस टूरर है लेकिन ज्यादा रोड के फेवर वाला बाइक वर्जन चाहिए तो इसका जवाब, नई स्क्रैम 411 है. जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एक Scrambler है और इसके 24bhp इंजन समेत हिमालयन से बहुत कुछ लेने वाला है. हालांकि इसका डिज़ाइन एक नए हेडलैंप काउल, नई सीट के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर थोड़ा अलग होगा.
हिमालयन से अलग, Scrambler 411 रोड के लिए होगी, इसलिए इसमें छोटे व्हील होंगे और बिना लगेज रैक के भी होगी. हम उम्मीद करते हैं कि इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm का होगा, लेकिन फिर भी यह हिमालयन से कम है जिसमें 220mm है. इसे हिमालयन से भी अलग दिखाने के लिए इसमें एक नई कलर स्कीम, बैजिंग और छोटी डिटेल्स होंगी. हल्की होने का मतलब है कि स्क्रैम 411 की सवारी करना आसान होगा और यह ज्यादा स्पोर्टियर ऑप्शन होगा.
