
रॉबर्ट वाड्रा का दावा- प्रियंका गांधी से मिलने से रोका गया, एयरपोर्ट से नहीं निकलने दिया गया बाहर
ABP News
प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे रॉबट वाड्रा को लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोका गया. इस बात का दावा उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए की है.
नई दिल्लीः प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी दी गई है कि जब वह प्रियंका गांधी से मिलने के लिए जाएंगे तो उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोका जा सकता है. इस बात की जानकारी वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है. अपने फेसबुक पोस्ट में वाड्रा ने लिखा कि मेरी बात प्रियंका गांधी से हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना कोई नोटिस या ऑर्डर दिए उन्हें गिरफ्तार कर ली है. वाड्रा ने बताया कि पुलिस ने प्रियंका गांधी को अपने वकील से भी नहीं मिलने दिया.
वाड्रा ने जताई हैरानी
More Related News
