रेल यात्रियों के खुशखबरी! आज से फिर शुरू हुई मंथली पास सेवा, पुरानी MST पर भी कर सकेंगे यात्रा, जानिए कैसे
Zee News
ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले लोग MST का इस्तेमाल करते हैं. भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के बाद कुछ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी, लेकिन छोटी दूरी वाली डेली पैसेंजर ट्रेनों को नहीं शुरू किया गया था. अब इसकी शुरुआत चुनिंदा ट्रेनों में कर दी गई है.
नई दिल्ली: MST In Train: उत्तर रेलवे ने (Northern Railway) आज से MST (Monthly Seasonal Ticket) पर ट्रेन यात्रा शुरू कर दी है. इससे उन यात्रियों को फायदा होगा जिन्होंने पिछले साल लॉकडाउन से पहले MST या सीजनल टिकट बनवाया था, लेकिन लॉकडाउन के बाद वो उसका इस्तेमाल नहीं कर सके. अब वो उस MST का इस्तेमाल कर सकेंगे. भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के बाद कुछ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी, लेकिन छोटी दूरी वाली डेली पैसेंजर ट्रेनों को नहीं शुरू किया गया था. क्योंकि, रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में मंथली पास या MST को मान्य नहीं किया था. इससे डेली पैसेंजर्स को हर रोज महंगा टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा था. लेकिन आज यानी तीन सितंबर 2021 से इसे चुनिंदा ट्रेनों में लागू कर दिया है. पुराने MST के अलावा रेलवे नए MST भी बना रहा है.More Related News