रेमेडिसिविर के बाद अब ब्लैक फंगस का इंजेक्शन बाजार से गायब, कालाबाजारी संभव
ABP News
रेमेडिसिविर दवा की तरह अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की भी पूरे देश में कालाबाजारी हो सकती है. इंजेक्शन की असल कीमत 5 से 8 हजार रुपये है.
नई दिल्ली: जिस तरह से रेमेडिसिविर के लिए बीमार व्यक्ति के परिजनों को भटकना पड़ रहा था उसी तरह अब ब्लैक फंगस बीमारी के परिवार भटक रहे हैं. ब्लैक फंगस के मरीज को लगने वाला इंजेक्शन जैसे Liposomal amphotericine B बाजार में नहीं मिल रहा है. बीमार व्यक्ति के परिवार को इधर उधर कहीं भी किसी भी बड़े मेडिकल स्टोर पर ये इंजेक्शन नहीं मिल रहा. देश के लगभग सभी बड़े शहरों में इस इंजेक्शन की भारी कमी देखने को मिल रही है. इस इंजेक्शन का प्रोडक्शन करने वाले लैब की माने तो अभी तक ब्लैक फंगस जैसी बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की डिमांड ज्यादा नहीं थी. इसलिए मैन्युफैक्चरिंग कम की जा रही थी लेकिन अचानक इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बाजार से यह इंजेक्शन गायब हो रहा है. प्रोडक्शन भी कम हो रहा है.More Related News