
रेनॉ ने जनवरी 2022 के लिए अपनी कारों पर ₹1.3 लाख तक के ऑफर पेश किए
NDTV India
रेनॉ इंडिया ने जनवरी में अपनी अभी कारों पर ₹1.30 लाख तक अधिकतम छूट की घोषणा की है. इसमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं
फ्रांसीसी वाहन निर्माता रेनॉ ने जनवरी 2022 के महीने के लिए अपनी पूरी रेंज पर ₹1.3 लाख तक के आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है. इस ऑफर में रेनॉ इंडिया की सभी कारें शामिल है जिसमें क्विड, डस्टर, ट्राइबर और किगर. इन ऑफर्स में नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. यह लाभ मॉडल, स्थान और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकते है और 31 जनवरी 2022 तक मान्य रहेंगे. काइगर को छोड़कर, अन्य सभी कारों पर कंपनी r.e.li.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹10,000 तक के एक्सचेंज लाभ भी दे रही है.
More Related News
