
रेंज रोवर SVAutobiography अल्टीमेट एडिशन लॉन्च किए गए
NDTV India
रेंज रोवर एसवीऑटोबायोग्राफी अल्टीमेट एडिशन में कई कस्टमाईज़ेशन विकल्प हैं जिनको यूके में विशेष वाहन संचालन तकनीकी केंद्र में तैयार किया गया है.
लैंड रोवर स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस ने रेंज रोवर के लिए लिमिटेड एडिशन वेरिएंट्स की एक नई जोड़ी लॉन्च की है जो विशेष रूप से एसवी बेस्पोक टीम द्वारा बनाई गई है. नए रेंज रोवर एसवीऑटोबायोग्राफी अल्टीमेट एडिशन कार के सबसे महंगे एसवीऑटोबोग्राफी और एसवीऑटोबायोग्राफी डायनामिक मॉडल पर पेश किए जा रहे हैं और कई तरह से कस्टमाईज़ किए जा सकते हैं. मॉडलों को यूके में कंपनी के विशेष वाहन संचालन तकनीकी केंद्र में तैयार किया गया है. रेंज रोवर एसवीऑटोबायोग्राफी अल्टीमेट एडिशन स्टैंडर्ड और लॉन्ग-व्हीलबेस दोनों वर्जन में दिए जा रहे हैं.More Related News