
रूस में तालिबान के साथ मीटिंग से भारत को क्या उम्मीदें हैं?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर रूस में आयोजित मीटिंग में 10 देशों को शामिल किया गया है.
अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर आज रूस में बैठक हो रही है. रूस ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की बात कही है. राजधानी मॉस्को में तालिबान के प्रतिनिधियों से 10 देशों के प्रतिनिधियों की मुलाक़ात हुई, जिसमें ईरान, चीन और पाकिस्तान के अधिकारी भी शामिल हुए हैं.
इससे पहले भारत दोहा में तालिबान प्रतिनिधियों के साथ मुलाक़ात कर चुका है, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद भारत के साथ ये पहली बैठक है, जो तालिबान के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण बैठकों में से एक है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News
