)
रूस ने यूक्रेन पर दागी 9M729 मिसाइल! इसकी वजह से ट्रंप को परमाणु संधि तोड़ने पर होना पड़ा था मजबूर
Zee News
Russia 9M729 Missile: यूक्रेन की ओर से दावा किया गया कि रूस ने उस पर क्रूज मिसाइल से हमला किया है. रूस ने ग्राउंड लॉन्च 9M729 मिसाइल का इस्तेमाल किया है. यह वही मिसाइल है जिसे बनाते समय डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी आपत्ति जताई थी. इसके बाद ट्रंप ने रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण समझौता (INF संधि) खत्म कर दिया था.
Russia 9M729 Missile: रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया कि रूस ने उस पर क्रूज मिसाइल से हमला किया है. रूस ने ग्राउंड लॉन्च 9M729 मिसाइल का इस्तेमाल किया है. यह वही मिसाइल है जिसे बनाते समय डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी आपत्ति जताई थी. इसके बाद ट्रंप ने रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण समझौता (INF संधि) खत्म कर दिया था.
More Related News
