)
रूस ने धमकी के बाद बेल्जियम को सिखाया सबक, भेजे घातक ड्रोन रक्षा मंत्री के उड़े होश...अब बोलती हुई बंद
Zee News
Unidentified drone causes panic in Belgium: रूस ने कथित तौर पर बेल्जियम की बोलती बंद कर दी है. दरअसल बेल्जियम के प्रमुख सैन्य बेस पर पिछले तीन दिन से अज्ञात हमलावर ड्रोन देखे जा रहे हैं. यह ड्रोन एक्टिविटी कथित तौर पर रूस की प्रतिक्रिया मानी जा रही है, बेल्जियम के रक्षा मंत्री की धमकी की.
Unidentified drone causes panic in Belgium: पूरे यूरोप की नींद उड़ी हुई है. पिछले दो महीनें में 14 अज्ञात ड्रोन अलग-अलग देशों में देखे गए हैं. इनमें कुछ को इंटरसेप्ट भी किया गया है. हालांकि ये ड्रोन जहां भी देखें जाते हैं, वहां हड़कंप मच जाता है. ताजा मामला बेल्जियम का है, जहां सैन्य बेस पर अज्ञात 2 मल्टीरोल ड्रोन देखे गए. ये दोनों ड्रोन रणनीतिक रूप से अहम बेल्जियम के एयरबेस पर मंडराते हुए देखे गए, जहां नाटो सेना के अमेरिकी एयरक्राफ्ट और परमाणु हथियार मौजूद हैं.
