
रूस के सैनिकों ने यूक्रेनी परिवार को गोलियों से छलनी किया, झकझोरने वाली रिपोर्ट
BBC
जान बचाकर भाग रहे यूक्रेन के परिवार को रूसी सैनिकों ने मारी गोली, दो साल के बच्चे समेत पांच की मौत
रूस के हमलों से बचकर यूक्रेन से भाग रहे एक परिवार को रूसी सैनिकों ने मार दिया है.
इस परिवार के रिश्तेदारों ने बीबीसी को बताया है कि उन पर दक्षिणी यूक्रेन में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया गया. कुल पांच लोगों की मौत हो गई.
इस लेख की कुछ जानकारियां पाठकों को विचलित कर सकती हैं.
24 फ़रवरी को जब रूस की सेनाओं ने यूक्रेन पर आक्रामण शुरू किया तब दक्षिणी शहर खेरसोन में रहने वाले फेडको परिवार ने जान बचाकर भागने की कोशिश की.
ये परिवार ग्रामीण क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के पास जा रहा था. ये इलाक़ा खेरसोन के मुक़ाबले अधिक सुरक्षित था.
More Related News
