
रूस की मदद से भारत में बनेगी एके-203 राइफ़ल
BBC
भारत और रूस के बीच रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें से एक अहम समझौता एके-203 असॉल्ट राइफ़ल्स को लेकर है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे से पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने सोमवार को दोनों देशों के बीच रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इनमें से एक अहम समझौता एके-203 असॉल्ट राइफ़ल्स को लेकर है. रूस के सहयोग से इन राइफल्स का निर्माण भारत में ही किया जाएगा. समझौते के मुताबिक साल 2021 से लेकर 2031 तक 6 लाख एके-203 राइफ़लें ख़रीदी जाएँगी. इसके अलावा कलाशनिकोव श्रृंखला के छोटे हथियारों के निर्माण में सहयोग को लेकर हुए समझौते में संशोधन संबंधी प्रोटोकॉल को लेकर भी एक क़रार हुआ.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: गुरप्रीत सैनी
एडिट: रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
