
रूसी मिसाइलों के अलावा, एक और हमले से लड़ते यूक्रेनी युवा
BBC
यूक्रेन पर रूसी सेना बम-बारूद से हमले तो कर ही रही है, वहाँ के लोगों को एक दूसरे तरह के हमले का भी सामना करना पड़ रहा है.
यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर ख़ुद के देश से जुड़ी गलत जानकारी और अराजकता से जुड़ी ख़बरों के बीच यूक्रेन में रह रहे एक युवा के लिए यह सब कैसा अनुभव है?
कैटरीन यूक्रेन की राजधानी कीएव में रहती थीं. उम्र सिर्फ़ 24 साल है. बीते गुरुवार कीएव में जब एक ज़ोरदार धमाका हुआ तो वो डरकर उठ गईं. इसके बाद जब उन्होंने सोशल मीडिया खोला तो उन्हें एक के बाद एक ऐसे अपडेट्स मिले जो वाकई डराने वाले थे.
उन्होंने मुझे बताया कि उस धमाके से जगने के बाद और सोशल मीडिया पर वो पोस्ट्स पढ़ने के बाद पहला काम जो उन्होंने किया वो ये कि उन्होंने अपने साथी के साथ फ़टाफ़ट अपना सामान बांधा और बेसमेंट में चली गईं. फिलहाल वह लवीएव से कुछ दूर अपने गृहनगर में हैं और अपने पुरुष मित्र, पड़ोसियों और अपने पालतू कुत्ते के साथ छिपी हुई हैं.
वह बताती हैं, "छिपने के बाद जब मैंने सोशल मीडिया देखा तो ये मेरे लिए डरावना था."
वह बताती हैं कि उनके इंस्टाग्राम फ़ीड में और स्टोरीज़ में यूक्रेन पर रूस के हमले से जुड़े ही पोस्ट्स थे. ज़्यादातर पोस्ट्स डराने वाली थीं. उनके दोस्तों ने भी कुछ फ़ैक्चुअल पोस्ट्स डाल रखी थीं. लेकिन सिर्फ़ फ़ैक्चुअल (तथ्यात्मक जानकारी) पोस्ट्स नहीं थीं. बहुत सी फ़ेक जानकारी भी मौजूद थी.
