
रुटीन चेकअप के लिए Dilip Kumar हिंदुजा अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
Zee News
Dilip Kumar Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी महीने में दूसरी बार दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर लिक्विड इकट्ठा हो गया था, ट्रीटमेंट के बाद लिक्विड को निकाला गया था, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस दौरान दिग्गज अभिनेता के परिवार की तरफ से हिदायत भी दी गई थी कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.More Related News
