रिवॉल्वर लेकर वीडियो बनाने वाली महिला कॉन्स्टेबल का इस्तीफा, बोलीं- 'मैं नौकरी छोड़ना करूंगी पसंद'
Zee News
रिवॉल्वर लेकर इंस्टाग्राम रील बनाकर चर्चा में आई यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. ट्रोलर्स से परेशान प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया.
नई दिल्लीः रिवॉल्वर लेकर इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) बनाकर चर्चा में आई यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra Resign) ने इस्तीफा दे दिया है. ट्रोलर्स से परेशान प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया. दरअसल, रिवॉल्वर वाला वीडियो शेयर करने के बाद से ही प्रियंका को ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने यूपी पुलिस की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. अभी स्वीकार नहीं हुआ है इस्तीफा प्रियंका ने कहा कि उनका वीडियो पोस्ट होने के बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था और वह इससे बेहद परेशान थी. बकौल प्रियंका 'अगर लोग मुझसे इतने नाराज हैं तो मैं अपनी नौकरी छोड़ना पसंद करूंगी.' हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मुनिराज को भेजा गया उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएसपी ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल आई थीं और उन्होंने मुझे इस्तीफा सौंपा. वह उनसे और उनके घरवालों से बात करेंगे और उसी के आधार पर तय करेंगे कि इस्तीफा स्वीकार किया जाए या नहीं.More Related News