
रिलांयस बोर्ड में Saudi Aramco का प्रतिनिधि शामिल, Reliance AGM में मुकेश अंबानी ने की घोषणा
NDTV India
केश अंबानी ने एक अहम घोषणा में बताया कि पेट्रोकेमिकल की दिग्गज कंपनी सउदी अरामको के चेयरमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड में शामिल हो रहे हैं. कंपनी के चेयरमैन अल रुमय्यन ने रिलायंस बोर्ड को एक स्वतंत्र डायरेक्टर के तौर पर जॉइन किया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग होस्ट की है. इस कार्यक्रम में कंपनी के हेड मुकेश अंबानी ने एक अहम घोषणा में बताया कि पेट्रोकेमिकल की दिग्गज कंपनी सउदी अरामको के चेयरमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड में शामिल हो रहे हैं. कंपनी के चेयरमैन अल रुमायन ने रिलायंस बोर्ड को एक स्वतंत्र डायरेक्टर के तौर पर जॉइन किया है. दोनों ही कंपनियां पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं. माना जा रहा है कि अब उनके बीच में बड़ी डील हो सकती है.More Related News
