
रियलिटी शो में Harsh Limbachiyaa ने पत्नी Bharti Singh को जड़ा 'तमाचा', जज Madhuri Dixit रह गईं दंग
ABP News
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनों की कैमिस्ट्री हमेशा ही लोगों को गुदगुदाने का काम करती है. इस बार भी इस जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. स्टेज पर इनकी मस्ती बदस्तूर जारी रहती है. लेकिन इस बार मस्ती-मस्ती में हर्ष ने भारती को जोरदार तमाचा मार दिया जिसे देख माधुरी दीक्षित भी दंग रह गईं.
कॉमेडियन भारती सिंह(Bharti Singh)) के बारे में हम क्या कहें. जहां भारती हो वहां हंसी की महफिल न जमे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. भारती को ऐसे ही थोड़ी लाफ्टर क्वीन कहा जाता है. लेकिन इस बार हंसते हंसाते भारती को पड़ गया है जोरदार तमाचा वो भी रियलिटी शो के सेट पर. जिससे तीनों ही जजों का मुंह खुला का खुला रह गया. हैरानी की बात ये है कि भारती को तमाचा मारने वाले कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के पति हर्ष लिंबाचिया(Harsh Limbachiyaa) हैं. हर्ष ने स्टेज पर मारा भारती को थप्पड़More Related News
