राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नंबर झूठ नहीं बोलते केंद्र सरकार बोलती है
ABP News
राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी पेपर की खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि नंबर झूठ नहीं बोलते. भारत की सरकार बोलती है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में कहर बरपा रखा है. जहां एक ओर सरकार कह रही है कि वो हर संभव प्रयास कर रही है और जल्द हालात काबू में होंगे तो वहीं विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कोरोना संबंधित आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है. दरअअसल राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि नंबर झूठ नहीं बोलते. भारत सरकार बोलती है. राहुल गांधी ने जिस अखबार की खबर को शेयर किया है उसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के कोरोना संबंधित आंकड़ों और असलियत में बहुत अंतर है.More Related News