
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- लोगों का टीकाकरण कीजिए, देरी नहीं
ABP News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की डोज से जुड़ा हुआ एक आंकड़ा ट्विटर पर शेयर किया और पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि 'मिस्टर मोदी, टीकाकरण कीजिए, देरी नहीं.'
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मिस्टर मोदी, लोगों का टीकाकरण कीजिए, देरी नहीं. दरअसल, राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक आंकड़ा शेयर किया जिसके मुताबिक, 70 फीसदी जिलों ने प्रति 100 की आबादी पर 20 से भी कम डोज प्राप्त किया. गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. चाहे कोरोना से जुड़ी व्यवस्था हो, ऑक्सीजन और टीकाकरण हो, इन सभी मुद्दों पर वे लगातार अपनी बात रख रहे हैं. उनका ऑफिसियल ट्विटर हैंडल इस बात की तस्दीक कर रहा है.More Related News
