
राहत: SBI का ‘कवच पर्सनल लोन’, कोविड का इलाज कराने के लिए शुरू की कम ब्याज दर वाली योजना
ABP News
भारतीय स्टेट बैंक ने कोविड महामारी के दौरान इलाज में आमजन को होने वाली आर्थिक तंगी को सामने रखकर कवच पर्सनल लोन नाम की स्कीम जारी की है. जिसमें ब्याज दरों को कम रखा गया है. ये लोन पांच लाख रूपये तक का होगा.
भारतीय स्टेट बैंक ने कोविड महामारी के दौरान इलाज को लेकर आमजन के सामने इलाज को लेकर आ रही पैसे की कमी देखते हुए एक कोलेट्रल-फ्री लोन स्कीम जारी की है जिसे कवच पर्सनल लोन का नाम दिया गया है. इसमें कस्टमर को पांच लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा. इसमें ब्याज दरों को भी कम रखा गया है. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारी ने कहा कि “ एसबीआई इस स्कीम को लॉंच करके काफी खुश है क्योंकि इससे आम भारतीय सुविधा लेकर अपना और अपने परिवार का कोविड इलाज कराने में सक्ष्म हो सकेगा”. कई तरह की सुविधाएं रखी गई हैं बैंक की तरफ सेMore Related News
